कोरोनावायरस का प्रकोप अब देश में कम होने लगा है, वहीं सिनेमाघरों को भी दोबारा खोला जा चुका है, लेकिन दर्शक अब भी सिनेमाघरों तक जाने के लिए तैयार नहीं है। ऐसे में कई फिल्मों को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने का सिलसिला जारी है।
खबरों के अनुसार पहले यह फिल्म 2020 में मई-जून में रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण फिल्म का काम बीच में ही रोकना पड़ा और तय वक्त पर फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हो पाई। अब मेकर्स ने दोबारा फिल्म की रिलीज डेट पर चर्चा शुरू कर दी है।
सिनेमाघरों में अभी केवल 50 प्रतिशत दर्शकों को ही आने की अनुमति है, ऐसे में मेकर्स इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की विचार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
बता दें कि पहले इस बायोपिक में श्रद्धा कपूर दिखने वाली थीं, लेकिन बाद में उनकी जगह परिणीति की एंट्री हुई। साइना नेहवाल की बायोपिक को आने वाले कुछ महीनों में रिलीज किया जा सकता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ था कि परिणीति चोपड़ा की ही अगली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' को सिनेमाघरों की जगह सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।