विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों हर जगह छाई हुई है। इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। एक आर्टिस्ट महिला इस फिल्म से इतनी प्रभावित हो गई कि उन्होंने अपने खून से 'द कश्मीर फाइल्स' का पोस्टर बना दिया।
तीसरी तस्वीर में महिला अपने खून से पोस्टर बनाते नजर आ रही हैं। वहीं चौथी तस्वीर में वह महिला अस्पताल में अपना खून निकलवाती दिख रही हैं। विवेक ने अपनी पोस्ट में लिखा, हे भगवान। अविश्वसनीय। मैं नहीं जानता कि क्या कहूं... मंजू सोनी जी को कैसे धन्यवाद दूं। शत शत प्रणाम। कृतज्ञता। अगर कोई उन्हें जानता है, तो कृपया उनका संपर्क मेरे साथ डीएम में साझा करें।'
हालांकि कई यूजर्स ने खून से पोस्टर बनाने पर आपत्ति जताई। जिसके बाद विवेक ने एक और ट्वीट करके लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील की। उन्होंने लिखा, मैं भावनाओं की सराहना करता हूं लेकिन मैं लोगों से बहुत गंभीरता से अनुरोध करता हूं कि ऐसा कुछ भी करने की कोशिश न करें। ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।'