बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी नई फिल्म ‘मेरे अपने’ की शूटिंग शुरू कर दी है। ‘ओह माय गॉड’ जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनने जा रही मेरे अपने में अभिषेक के अपोजिट असीन नजर आने वाली हैं।
अभिषेक ने अपने ट्विट में इस शूटिंग का जिक्र किया है। फिल्म में ऋषि कपूर, अभिषेक के पिता का किरदार निभाने जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अभिषेक ‘धूम 3’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी बहुचर्चित फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।