अमिताभ को भूतों में यकीन नहीं

IFM
भूत होते हैं या नहीं इस पर वर्षों से बहस होती आ रही है। विश्वास करने वाले अपने पक्ष में और अविश्वास करने वाले अपने पक्ष में तर्क देते हैं।

बी.आर. फिल्म्स की फिल्म ‘भूतनाथ’ 9 मई को प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें अमिताभ बच्चन भूत की भूमिका निभा रहे हैं।

जब अमिताभ से पूछा गया कि क्या उन्हें भूत पर यकीन है? तो बिग-बी ने जवाब दिया कि उन्होंने कभी भी भूत नहीं देखे हैं इसलिए उन्हें भूतों में यकीन नहीं है।

वैसे भी यह जरूरी नहीं है कि कलाकार जो भूमिका निभा रहा हो उस पर वह यकीन भी करे। इस फिल्म में अमिताभ का लुक बदला हुआ है। अमिताभ के नाखून बढ़े हुए हैं और उन्हें मेकअप के जरिये बदसूरत दिखाया गया है।

विवेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान भी संक्षिप्त भूमिका में नजर आएँगे।

'भूतनाथ' की कहानी के लिए क्लिक करें

वेबदुनिया पर पढ़ें