आदित्य पंचोली गायब, सूरज 13 जून तक पुलिस कस्टडी में
PR
आदित्य पंचोली से भी पुलिस अब जिया खान आत्महत्या मामले में पूछताछ करना चाहती है। इस सिलसिले में पुलिस ने 10 जून की शाम आदित्य से पूछताछ के लिए समन भेजा, लेकिन आदित्य ने कोई जवाब नहीं दिया है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया है और घरवालों को भी पता नहीं है कि वे कहां हैं।
दूसरी ओर सूरज पंचोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वे 13 जून तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे।
गौरतलब है कि जिया की मां राबिया खान को पिछले दिनों जिया द्वारा लिखा गया अंतिम पत्र हाथ लगा। ये पत्र उन्होंने मीडिया के लिए भी जारी किया, जिसमें जिया ने साफ-साफ लिखा है कि वे अपने प्रेम संबंध में सूरज की बेवफाई और बेरुखी से बेहद परेशान थीं।
इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन राबिया खान का कहना है कि आदित्य पंचोली को भी गिरफ्तार किया जाए। पुलिस भी अब आदित्य से पूछताछ करना चाहती है।