करीना कपूर की फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ 3 जुलाई को प्रदर्शित हुई, लेकिन इतने महत्वपूर्ण अवसर पर उनके पिता रणधीर कपूर भारत में नहीं हैं। वे लिस्बन में छुट्टियाँ मना रहे हैं। साथ ही करीना की बहन करिश्मा भी भारत से बाहर हैं।
फिल्म प्रदर्शित होने के पूर्व फिल्म इंडस्ट्री के खास लोगों के लिए स्पेशल शो रखा गया था। करीना अपने परिवार की कमी इस शो के दौरान महसूस कर रही थीं और सैफ कोशिश कर रहे थे कि करीना निराश न हों।
करीना के पिता भारत से बाहर जरूर हैं, लेकिन वे लगातार उनसे संपर्क में हैं। वह उनके स्वास्थ्य और डाइट के बारे में जरूर पूछती हैं। हाल ही में रणधीर कपूर ने दो फिल्में साइन की हैं और करीना इससे बेहद खुश हैं।
‘उन्हें काम करना चाहिए। वे बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। मेरी कॉमिक टाइमिंग मुझे पिता से ही मिली है। ‘कमबख्त इश्क’ को वे जरूर पसंद करेंगे।‘ करीना विश्वास के साथ कहती हैं।