क्लासिक फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ देखने वालों को ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गाना जरूर याद होगा। साथ ही शीशमहल का वो सेट भी याद होगा, जहाँ मधुबाला पर यह गीत फिल्माया गया था। निर्देशक के. आसिफ ने इस गीत को भव्य बनाने में दिल खोलकर पैसा खर्च किया था।
इसी तरह का प्रयास आशुतोष गोवारीकर ने ‘जोधा अकबर’ में किया है। रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय अभिनीत इस फिल्म के लिए भी शीशमहल का सेट बनवाया गया।
इस सेट को प्रसिद्ध आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निर्देशन में तैयार किया गया। सेट को बनाने में 22,12,221 काँच के टुकड़ों और आईनों का उपयोग किया गया। इस सेट पर भी गीत फिल्माया गया।
यूटीवी द्वारा निर्मित यह फिल्म भव्य पैमाने पर बनाई गई है। फिल्म के प्रोमो में यह भव्यता झलकती है। सिनेमाघरों में यह फिल्म 25 जनवरी 2008 से देखने को मिलेगी।