क्या ये ज़रीन खान हैं?

Girish Srivastava
WD


ज़रीन खान हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में नजर आईं। बढ़े हुए वजन के साथ जब जरीन को सबने देखा तो सबकी जुबां पर एक ही सवाल था कि क्या ये जरीन खान हैं? उनका वजन बहुत बढ़ गया है और चर्बी चेहरे तक चढ़ गई है। 'वीर' के जरिये सलमान खान के साथ अपना करियर शुरू करने वाली जरीन यदि फिल्मों में अपनी वापसी की सोच रही है तो उनके ऐसे हालात देख निर्माता-निर्देशक तो उनसे दूर ही भाग जाएंगे।

फिल्मों में आने के पहले जरीन बेहद मोटी थी, लेकिन सलमान की देखरेख में उन्होंने अपना वजन घटाया। अब हालात फिर काबू से बाहर हो गए हैं। पिछले दिनों जरीन से एक पत्रकार ने उनके बढ़े हुए वजन के बारे में सवाल किया तो वे भड़क गईं। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा का नाम ले लिया और कहा कि यदि सोनाक्षी भी दुबली नहीं हैं और वे फिल्मों में सफल हो सकती हैं तो मैं (जरीन) क्यों नहीं?

लगता है कि अपनी वापसी को लेकर जरीन गंभीर नहीं हैं।

Girish Srivastava
WD

Girish Srivastava
WD


Girish Srivastava
WD

Girish Srivastava
WD


Girish Srivastava
WD

Girish Srivastava
WD


Girish Srivastava
WD

वेबदुनिया पर पढ़ें