ग्रेंड मस्ती सौ करोड़ की ओर

PR


ग्रेंड मस्ती ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की है और संभव है कि यह फिल्म आगामी दिनों में सौ करोड़ का आंकड़ा छू ले। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 67.40 करोड़ रुपये, दूसरे सप्ताह में 21.65 करोड़ रुपये कलेक्ट किए। शुक्रवार 27 सितंबर तक इस फिल्म के कुल कलेक्शन 90.30 करोड़ रुपये हो चुके हैं। बेशरम के रिलीज होने तक फिल्म के लिए रास्ता साफ है। बेशरम रिलीज होने के बाद फिल्म के शो कम हो जाएंगे और दर्शक की पहली प्राथमिकता ‘बेशरम’ ही होगी। इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें