जॉन अब्राहम ‘वेलकम बैक’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने जब ‘वेलकम’ का सीक्वल करने से मना कर दिया तो उनकी जगह जॉन अब्राहम ने ली। जॉन से अनीस काफी मेहनत करा रहे हैं। उनका हेअर स्टाइल बदला नजर आएगा साथ ही जॉन इस फिल्म में दुबले नजर आएंगे।
कैरेक्टर का हवाला देते हुए अनीस ने जॉन को 11 किलोग्राम वजन कम करने के लिए कहा। जॉन के लिए यह मुश्किल जरूर था, लेकिन उन्होंने कर दिखाया। जॉन ने उस तरह की एक्सरसाइज की जिससे वजन कम होता है। साथ ही उन्होंने डाइट में भी बदलाव किया। जॉन के समर्पण को देख अनीस बेहद खुश हैं और उनका मानना है कि ‘वेलकम बैक’ में जॉन एकदम बदले हुए नजर आएंगे।