निर्देशक रेणुका शहाणे-राणा

रेणुका शहाणे की दो इंच चौड़ी मुस्कान को आज भी दर्शक भूले नहीं है। आशुतोष राणा से शादी रचाने और माँ बनने का सुख पाने के बाद रेणुका दूसरी पारी शुरू कर रही है।

सबसे पहले दर्शकों ने रेणुका और सिद्धार्थ काक को धारावाहिक ‘सुरभि’ में सुगंध के डोरे हवा में बिखेरते देखा था। फिर अन्नू कपूर के साथ अंताक्षरी में उसने रंग जमाए।

रेणुका ने अपनी माँ के उपन्यास रानी वोलिंगकर पर पटकथा लिखी है। ‘रीता’ नाम से इस पर वह फिल्म बनाना चाहती है। निर्देशन भी रेणुका स्वयं करेगी।

एंकर से अभिनेत्री और अब निर्देशक बनने का सफर काफी दिलचस्प लगता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें