बॉलीवुड अभिनेत्रियों को बिकिनी पहनने से कोई परहेज नहीं होता है। ऐश्वर्या रॉय से लेकर कैटरीना, बिपाशा, करीना प्रियंका तक बॉलीवुड की सभी टॉप हीरोइन्स फिल्मों में बिकिनी सीन दे चुकी हैं, लेकिन प्रियंका की चचेरी बहन और 'लेडिस वर्सेस रिकी बहल' और 'इश्कजादे' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बना चुकीं परिणीति चोपड़ा फिल्मों में अभी बिकिनी पहनने के लिए तैयार नहीं हैं।
PR
परिणीति का कहना है कि उनकी बॉडी अभी फिल्मों में बिकिनी सीन के लिए परफेक्ट नहीं है। उनकी थुलथुली काया को बिकिनी में देखना शायद दर्शकों को पसंद न आए, इसलिए परिणीति पहले जिम में पसीना बहाकर अपने काया को छरहरी बनाना चाहती हैं, उसके बाद वे बिकिनी पहन सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू चलाएंगी।
वैसे भी निर्देशकों द्वारा फिल्म की हीरोइन्स को पहले ही बता दिया जाता है कि बिकिनी सीन्स की शूटिंग कब होगी ताकि अभिनेत्रियां इसके लिए पूरी तैयारी कर सकें। परिणीति भी शायद परफेक्ट बिकिनी शॉट्स के लिए अपने को तैयार कर रही हैं।