प्रशंसक देते हैं दीपिका पादुकोण को प्रेरणा

दीपिका पादुकोण लगातार चार सफल फिल्में (कॉकटेल, रेस 2, ये जवानी है दीवानी और चेन्नई एक्सप्रेस) दे चुकी हैं और अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र रही हैं। इतनी सफल फिल्मों के बावजूद कामयाबी का नशा उनके सर बिलकुल भी नहीं चढ़ा है।

दीपिका का स्वभाव पहले से और भी ज्यादा विनम्र हो गया है। वे हर फिल्म में अपना शत प्रतिशत दे रही हैं। उनकी कड़ी मेहनत का असर साफ उनके अभिनय में नज़र आ रहा है। दीपिका का मानना है कि वे बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें इतनी सफलता मिली है और उसका पूरा श्रेय वे अपने प्रशंसकों को देना चाहती हैं जिनकी वजह से वे आज इस मुकाम तक पहुँच पाई हैं।

PR


दीपिका ने अब ज्यादा से ज्यादा अपने प्रशंसकों से जुड़ने का निश्चय किया है। उनके हिसाब से सफलता आती-जाती है, लेकिन दर्शकों और प्रशंसकों का प्यार किसी भी कलाकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और वही एक चीज़ है जो किसी भी अभिनेता को आगे बढ़ने में प्रेरित करती है।

दीपिका ने तय किया है कि वो अपने प्रशंसकों के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगी। हर फिल्म में कुछ अलग और नया करने की कोशिश करेंगी। दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रामलीला के प्रमोशन में व्यस्त हैं और साथ ही होमी अडजानिया की आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

फोटो सौजन्य : प्रसाद नाईक (फिल्मफेअर)

वेबदुनिया पर पढ़ें