बंगाली फिल्म में तनीषा

काजोल की बहन तनीषा अब बंगाली फिल्म करने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन गौतम हल्दर करेंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें तनीषा की मम्मी तनूजा भी काम करेंगी। तनीषा इसमें बंगाली महिला की भूमिका में दिखाई देगी।

हाल ही में तनीषा ‘वन टू थ्री’ में दिखाई दी थी। जून में तनीषा की ‘सरकार राज’ प्रदर्शित होने वाली है। इसमें वे अभिषेक बच्चन के साथ हैं। फिल्म में पूरा बच्चन परिवार है।

तनीषा को अपनी बहन काजोल जैसी सफलता तो नहीं मिली है, लेकिन इन फिल्मों के प्रदर्शन के बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि उनका करियर गति पकड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें