मीठे-मीठे बोल

PR
गायिका अनामिका ने अपना नया अलबम ‘मीठे बोल’ अपने म्यूजिक लेबल ‘एस म्यूजिक’ के तले लांच किया है।

‘मीठे-मीठे बोल’ में गीत अनामिका ने लिखे हैं, जिसकी प्रेरणा उन्हें कई संगीत विशेषज्ञों को सुनने और सीखने के बाद मिली।

विश्व की कई देशों की यात्रा के दौरान अनामिका को कई व्यक्तियों से मिलने का अवसर मिला। जिसमें उन्होंने उनसे संगीत, कम्पोजिंग और गायन संबंधी बातचीत की। इसका निचोड़ इस अलबम में है।

यह अलबम उन्होंने दिल से तैयार किया है, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक संगीत का फ्यूजन है। अनामिका सिर्फ नाम के लिए संगीत नहीं देती है। वे अपने अलबमों के बीच क्रिएटिव ब्रेक ‍लेती हैं ताकि अपने प्रशंसकों के लिए वे बेहतर काम कर पाएँ। अनामिका को उम्मीद है कि उनके ‘मीठे-मीठे बोल’ सबको पसंद आएँगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें