26 सितम्बर को शिल्पा शेट्टी को फिर एक बार दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर घटी। इंस्पेक्टर पी देशमुख ने शिल्पा को भलाबुरा कहते हुए उसके साथ खराब व्यवहार किया। शिल्पा जर्मनी जाने के लिए एअरपोर्ट पहुँची थी।
रिचर्ड गेरे ने जब शिल्पा का चुंबन लिया था तब शिल्पा पर कई लोगों ने मुकदमे दायर किए थे। तब शिल्पा पर देश छोड़कर जाने की पाबंदी लगा दी थी। बाद में यह बंदिश उठा ली गई और इसे तीन माह का समय हो गया। इसके बावजूद जब भी शिल्पा बाहर जाती है तो उससे ढेर सारी पूछताछ की जाती है।
इस घटना के बाद शिल्पा की आँखों से आँसू निकल आएँ। शिल्पा कहती है कि मैं मानती हूँ कि वे कर्तव्य निभा रहे हैं, लेकिन उनका व्यवहार संयत भरा होना चाहिए। मैं हमेशा कोर्ट की कॉपी तो लेकर घूम नहीं सकती। मैं एक कलाकार हूँ कोई अपराधी नहीं। मेरे साथ मेरे ही देश में ऐसा खराब व्यवहार किया जाता है और इसका मुझे बेहद दु:ख है। शिल्पा कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपने वकील से सलाह लेने वाली है।