स्टार्स के बिना भी फिल्म बना सकती हूं : जोया अख्तर

PR
कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘बॉम्बे टॉकीज’ की लघुफिल्म का निर्देशन करने वाली जोया अख्तर मानती हैं कि भले ही सभी स्टार्स उनके साथ काम करने से मना कर दें, तब भी वे फिल्में बनाना नहीं छोड़ेंगी।

जोया अख्तर, सुपरहिट फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, अभय देओल और फरहान अख्तर के साथ बतौर निर्देशक काम कर चुकी हैं।

जोया ने कहा कि अगर सभी स्टार उनके साथ काम करने से मना कर दें तब भी वे फिल्में बनाती रहेंगी। उन्होंने कहा कि स्टार्स के साथ या उनके बिना, मैं फिल्में बनाना हमेशा जारी रखूंगी। जोया मानती हैं कि फिल्म में बॉलीवुड स्टार का होना फिल्म की अच्छी शुरूआत सुनिश्चित करता है। स्टार्स के होने से फिल्म की तरफ लोग आकर्षित होते हैं। परंतु वे इसके बावजूद स्टार्स के बिना भी फिल्में बनाना चाहती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें