सही धंधे गलत बंदे

बैनर : वेरी फिशी फिल्म्स
निर्माता : प्रीति झंगियानी
निर्देशक : परवीन डबास
संगीत : सुहास, सिद्धार्थ, ध्रुव धल्ला, मास्टर महावीर चोपड़ा
कलाकार : परवीन डबास, वंश भारद्वाज, आशीष नायर, कुलदीप रुहील, टीना देसाई, किरण जुनेजा, शरत सक्सेना, यशपाल शर्मा, अनुपम खेर, नीना कुलकर्णी

PR


सही धंधे गलत बंदे एक ऐसी गैंग की कहानी है जो चार दोस्तों राजबीर (परवीन डबास), सेक्सी (वंश भारद्वाज), अंबानी (आशीष नय्यर) और डॉक्टर (कुलदीप रुहील) से मिलकर बनी है। इन चारों को एक जॉब दिया जाता है, जिसमें इतना पैसा है कि वे अपने सपने पूरे कर सकते हैं। हांलाकि यह काम उनके विवेक के खिलाफ है और उसी गांव कांझवाला का है जहां के वे रहने वाले हैं। इस जॉब की सफलता से उनके बॉस फौजी (शरत सक्सेना) को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है और उसका राजनेता बनने का सपना भी पूरा हो सकता है।

PR


इस जॉब को पूरा करने के दौरान इस गैंग का कई अजीबो-गरीब लोगों से सामना होता है जिनमें गुरु और उनके साथी, मुख्यमंत्री (किरण जुनेजा), बिज़नेसमैन (अनुपम खेर), गांव का लीडर (यशपाल शर्मा), गुस्सैल आंटी (नीना कुलकर्णी), एथलीट (उदित खुराना) और फोटोग्राफर (टीना देसाई) हैं।

सही धंधे गलत बंदे में कॉमेडी, एक्शन और इमोशन है और भारत के भीतरी इलाकों में इसे फिल्माया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें