रुस्तम की कहानी

बैनर : ए फ्राइडे फिल्मवर्क्स, एस्सेल विज़न प्रोडक्शन्स लि., केप ऑफ गुड फिल्म्स 
निर्माता : नीरज पांडे, शीतल भाटिया, अरुणा भाटिया, नितिन केनी, आकाश चावला, वीरेन्दर अरोरा, ईश्वर कपूर 
निर्देशक : टीनू सुरेश देसाई
संगीत : अंकित तिवारी, जीत गांगुली, राघव साचर, आर्को प्रावो मुखर्जी 
कलाकार : अक्षय कुमार, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता, सचिन खेड़ेकर, पवन मल्होत्रा, परमीत सेठी, अर्जन बाजवा, उषा नाडकर्णी, शरद केलकर 
रिलीज डेट : 12 अगस्त 2016 
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'रुस्तम' नौसेना अधिकारी केएम नानावटी के वास्तविक जीवन में घटी घटना से प्रेरित है। कहानी है एक ऐसे नौसेना अधिकारी की व्यक्ति की जो अपने दो बेटों, एक बेटी और खूबसूरत पत्नी के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है। नौसेना में होने के कारण घर से ज्यादातर समय वह बाहर रहता है और उसे पता नहीं है कि उसकी पीठ के पीछे क्या चल रहा है।  

नौसेना अधिकारी की पत्नी का दिल अपने पति के दोस्त पर आ जाता है। दोनों में प्रेम हो जाता है। इसी बीच पत्नी को पता चलता है कि उसका प्रेमी तो रंगीला किस्म का इंसान है और कई महिलाओं से उसके संबंध है। इससे वह उदास हो जाती है। अपनी पत्नी को उदास देख पति हालचाल पूछता है और पत्नी उसे सारी बात बता देती है। 

अपनी पत्नी और बच्चों को सिनेमाघर में छोड़ कर वह नौसेना अधिकारी अपने ऑफिस जाता है। वहां से वह एक पिस्तौल लेता है और अपनी पत्नी के प्रेमी के घर जाता है। वह प्रेमी से पूछता है कि क्या वह उसकी पत्नी और बच्चों को स्वीकार करेगा? प्रेमी मजाक उड़ाते हुए कहता है कि क्या मैं हर उस महिला से शादी करूं जिसके साथ मैं सोया हूं? 

नौसेना अधिकारी उसकी तीन गो‍ली मार कर हत्या कर देता है और अपने आपको पुलिस के हवाले कर देता है। इसके बाद उस पर मुकदमा चलता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें