लतीफ की कहानी

बैनर : स्क्रीनशॉट मीडिया एंड एटरटेनमेंट
निर्माता : अमीना अहमद
निर्देशक : इसरार अहमद
संगीत : यासिन दरबार
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्दकी, मुरली शर्मा, मुकेश तिवारी, कादर खान, अखिलेन्द्र मिश्रा 
रिलीज डेट : 24 अप्रैल 2015 
 
लतीफ (नवाजुद्दीन सिद्दकी) एक मध्यमवर्गीय परिवार का युवा है जिसका सपना डॉक्टर बनने का है। एक ड्रग छापे के दौरान वह भी पकड़ा जाता है जबकि वह वहां की असलियत से अनजान था। उसे जेल होती है। सात साल बाद जब वह जेल से छूटता है तब उसका भविष्य चौपट हो चुका रहता है। एसीपी सावंत (मुकेश तिवारी) ड्रग माफियाओं को खत्म करना चाहता है, लेकिन भ्रष्ट नेता (अखिलेन्द्र मिश्रा) और ड्राग माफिया जफर डोंगरी (मुरली शर्मा) उसकी राह में बाधा है। 
दूसरी ओर लतीफ असमंजम में है कि वह क्या करे और क्या नहीं। उसे अपनी मां को खोने का भी दु:ख है। ड्रग्स समाज का कैंसर बना चुका है और कई जिंदगी बरबाद हो चुकी हैं। कुंठित होकर लतीफ भी ड्रग्स लेने लगता है। क्या लतीफ ड्रग्स से छुटकारा पा सकेगा? जानने के लिए देखना होगी 'लतीफ'। 

वेबदुनिया पर पढ़ें