निर्देशक : प्रकाश नाम्बियार
संगीत : सिद्धार्थ महादेवन, सौमिल श्रृंगारपुरे
कलाकार : तारा आलिशा बैरी, टीशे, शिशिर शर्मा, राजू खेर
रिलीज डेट : 11 सितम्बर 2015
'द परफेक्ट गर्ल- एक सिंपल सी लव स्टोरी' की कहानी जय और वेदिका की है। दोनों की मुलाकात गोवा में होती है। वहां कुछ समय बिताने पर उन्हें लगता है कि वे दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं, परंतु किस्मत में कुछ और ही लिखा है। बहुत सालों बाद मुंबई में दोनों की मुलाकात होती है। जय को याद करने में कुछ समय लगता है। जब तक उसे सब याद आता है वेदिका भीड़ में गुम हो जाती है।