बैनर : एलिप्सिस एंटरटेनमेंट, टी-सीरिज़ सुपर कैसेट्स इंडस्ट्री लि.
निर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर, शांति शिवराम मणिनी
निर्देशक : सुरेश त्रिवेणी
संगीत : गुरु रंधावा, रजत नागपाल, तनिष्का बागची, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
कलाकार : विद्या बालन, मानव कौल, नेहा धूपिया, विजय मौर्या, आरजे मलिष्का, अभिषेक शर्मा
हंसमुख स्वभाव की सुलोचना (विद्या बालन), जिसे प्यार से सभी सुलु कहते हैं अपने पति अशोक (मानव कौल) और 11 वर्षीय बेटे प्रणव (अभिषेक शर्मा) के साथ रहती है। अशोक सेल्स मैनेजर है। सुलु गृहिणी है और दिन भर रेडियो सुनती रहती है। रेडियो पर होने वाली हर प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेती है।