स्टेण्ड बाय : खेल के पीछे का खेल

बैनर : बीआरसी प्रोडक्शन्स
निर्माता : प्रकाश चौबे, सागर चौबे
निर्देशक : संजय सरकार
संगीत : आदेश श्रीवास्तव
कलाकार : आदिनाथ कोठारे, सिद्धार्थ खेर, अवतार गिल, दलीप ताहिल, मनीष चौधरी, सचिन खेडेकर, सुरेन्द्र पाल
रिलीज डेट : 26 अगस्त 2011

PR


राहुल और शेखर महाराष्ट्र की ओर से फुटबॉल खेलते हैं। अलग-अलग पृष्ठभूमि से आए इन दोनों खिलाड़ियों का सपना भारत की ओर से खेलने का है। महाराष्ट्र जब संतोष ट्रॉफी जीत जाता है तो उनके सपने सच होने का वक्त आ जाता है।

भारतीय फुटबॉल टीम का जब चयन होता है तब शेखर का नाम उसमें नहीं होता है। सिलेक्शन कमेटी का चेअरमैन श्रीवास्तव, शेखर के पिता जो कि बहुत बड़े उद्योगपति हैं को अच्छी तरह जानता है। वह शेखर को बतौर स्टेंड बाय स्ट्राइकर के रूप में चुन लेता है। चार स्ट्राइकर्स में से एक को हटाकर शेखर को टीम में स्थान दिलाने की वह योजना बनाता है।

इसके बाद इस खेल में घुस आई गंदी राजनीति को दिखाया गया है। किस तरह से भ्रष्ट लोगों ने भारतीय फुटबॉल को रसातल में पहुंचा दिया है। दोस्ती, जुनून, धोखा, बदला और खेल के पीछे चलने वाले खेल को इस फिल्म के जरिये दिखाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें