द प्रेसीडेंट इज़ कमिंग : मल्टीप्लैक्स जनता के लिए

निर्माता : रोहन सिप्पी, केशव प्रकाश
निर्देशक : कुणाल रॉय कपूर
कलाकार : कोंकणा सेन शर्मा, शेरनाज़ पटेल, ईरा दुबे, आनंद तिवारी, विवेक, सत्चित पुराणिक, नमित दास, आनंद तिवारी, शिवानी

इन दिनों नए विषयों पर फिल्म बन रही है और दर्शकों को फार्मूला फिल्मों से मुक्ति मिल रही है। ‘द प्रेसीडेंट इज़ कमिंग’ एक और ऐसी फिल्म है, जो आम फिल्मों से हटकर है।

कुणल राय कपूर द्वारा निर्देशित पहली फिल्म ‘द प्रेसीडेंट इज़ कमिंग’ कहानी है अमरीकी राष्ट्रपति के भारत आने की। खासतौर से भारत के युवाओं से मिलने की। बुश और देसी युवाओं की यह मुलाकात के पहले की स्थितियाँ दिखाई गई है और कई बार ठहाके लगाने पर मजबूर करती है। राष्ट्रपति बुश भारत आ रहे हैं और कौन उनसे हाथ मिलाएगा इसको लेकर बिहाइंड द सीन का ड्रामा रचा गया है।

हर किरदार के परिचय से लेकर हँसने का जो सिलसिला शुरू होता है वो थमता नहीं है। निर्देशक कुणाल राय कपूर यह अच्छी तरह जानते हैं कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं और फिल्म पर उनकी पकड़ मजबूत है। उन्होंने शानदार तरीके से बॉलीवुड में अपना आगाज किया है।

अभिनय की बात की जाए तो हर कलाकार शानदार है, हालाँकि कोंकणा सेन शर्मा सभी पर भारी पड़ी हैं और शेरनाज़ पटेल का उल्लेख भी जरूरी है।

कुल मिलाकर ‘द प्रेसीडेंट इज़ कमिंग’ मल्टीप्लैक्स जनता को ज्यादा पसंद आएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें