26 मई 2021 बुधवार के दिन है बुद्ध पूर्णिमा। आनंद, अनिरुद्ध, महाकश्यप, रानी खेमा (महिला), महाप्रजापति (महिला), भद्रिका, भृगु, किम्बाल, देवदत्त, उपाली, सारिपुत्र, मोंगलियान आदि। इन्हीं में से तीन प्रमुख थे महाकश्यप, सारिपुत्र और मोंगलियान। आओ जानते हैं कि सारिपुत्र कौन थे।
5. सारिपुत्र की मृत्यु पर महात्मा बुद्ध ने कहा था- 'यह भिक्षु संतुष्ट, प्रविविक्त, असंतुष्ट, उद्योगी, पापनिंदक था। इस वीतराग, जितेंद्रीय, निर्वाण प्राप्त सारिपुत्र की वंदना करो।'