आज रेल बजट पेश करेंगी ममता

शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2011 (13:07 IST)
PIB
रेल मं‍त्री ममता बनर्जी आज संसद में वर्ष 2011 2012 का रेल बजट पेश करेंगी। वर्ष 2009 में संप्रग सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद ममता का यह तीसरा रेल बजट होगा।

संसद में रेल बजट को अंतिम रूप देते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह देश के आम आदमी को समर्पित यात्री अनुकूल बजट होगा।

रेल मंत्री ने अपने बजट के बारे में कोई ब्यौरा न देते हुए सिर्फ इतना कहा कि यह जन हितैषी, यात्री हितैषी और देश हितैषी बजट होगा।

नए रेल बजट में इस बार भी यात्री किरायों में किसी विशेष बदलाव की संभावना नहीं है और यदि ऐसा होता है तो यह लगातार आठवाँ साल होगा जब यात्री किरायों में परिवर्तन नहीं होगा।

आज पेश किए जाने वाले रेल बजट में करीब 100 नई ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है इनमें से करीब एक दर्जन नॉन स्टाप दूरंतो ट्रेनें शामिल होंगी।

इस बजट पर ममता के गृह प्रदेश पश्चिम बंगाल की छाया दिख सकती है क्योंकि वहाँ अगले दो-तीन महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में वह अपने राज्य के लिए कुछ परियोजनाओं की घोषणा कर सकती हैं। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें