नए बैंकिंग लाइसेंस जारी करेगा आरबीआई

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (12:37 IST)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नए बैंकिंग लाइसेंसों के लिए चालू वित्त वर्ष के अंत तक दिशानिर्देश जारी करेगा।

वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट 2011-12 पेश करते हुए आज कहा कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के खत्म होने से पहले बैंकिंग लाइसेंसों के लिए दिशानिर्देश जारी करने की योजना बनाई है।

मुखर्जी ने पिछले बजट में घोषणा की थी कि रिजर्व बैंक निजी क्षेत्र की कंपनियों को पारंपरिक बैंकिंग लाइसेंस देने पर विचार करेगा।

वित्त मंत्री की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक ने अगस्त, 2010 में परिचर्चा पत्र जारी किया था जिसमें उद्योग घरानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों को नए बैंकिंग लाइसेंस देने और स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देने के संबंध में विचार आमंत्रित किए गए थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें