Jaipur Rajasthan crime News : राजस्थान के जयपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने डेढ़ वर्षीय बेटे की बीमारी से परेशान होकर उसे बोरवेल में फेंक दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। जिले के जमवारामगढ़ के दीपोला गांव में हुई इस घटना में बच्चे के शव को निकालने के लिए अभियान जारी है। यह घटना बुधवार रात की है और स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद अभियान शुरू किया गया। पुलिस ने आरोपी पिता के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं। हालांकि मौत का सही कारण और समय पोस्टमॉर्टम में ही पता चलेगा।
जमवारामगढ़ के थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि आरोपी ललित अपने बेटे की बीमारी और पत्नी के लंबे समय तक मायके में रहने जैसे कारणों से परेशान था। थाना प्रभारी ने बताया कि बचाव दल ने बोरवेल में एक सीसीटीवी कैमरा उतारा और पाया कि बच्चा मर चुका है। रस्सी और हुक की मदद से शव को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे की मौत कल रात बोरवेल में फेंकने से पहले ही हो गई थी। हालांकि मौत का सही कारण और समय पोस्टमॉर्टम में ही पता चलेगा। शर्मा ने बताया कि ललित कल (बुधवार को) एक चिकित्सक के पास गया और अपने बेटे के लिए दवाइयां लीं।
उन्होंने बताया, आरोपी ललित ने दावा किया कि उसके बेटे की कल (बुधवार को) रात मौत हो गई और इसके बाद उसने उसे एक सफेद कपड़े में लपेटकर बोरवेल में फेंक दिया। उसने अपने भाई को इस बारे में बताया। जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो पुलिस को सूचित किया गया। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम शव को निकालने के अभियान में जुटी है।
अधिकारी ने बताया, ललित को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआत में उसने बताया कि वह परेशान था क्योंकि उसकी पत्नी लगभग एक महीने पहले हुए विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी और अब अपने माता-पिता के साथ रह रही है। उसका छोटा बेटा बीमार था और वह उसे चिकित्सक के पास ले गया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने बच्चे का पता लगाने के लिए बोरवेल में रस्सी के जरिए सीसीटीवी कैमरा भेजा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour