60000 दलहन गाँवों को मिलेगा प्रोत्सहन

सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (16:56 IST)
दालों का उत्पादन बढ़ाने तथा आयात पर निर्भरता कम करने के इरादे से सरकार ने वर्षा सिंचित क्षेत्रों में 60000 दलहन गाँवों को प्रोत्साहित करने के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि प्रावधान करने का सोमवार को प्रस्ताव किया।

लोकसभा में वित्त वर्ष 2011-12 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने दाल उत्पादन बढ़ाने तथा आयात पर निर्भरता कम करने के लिए वर्षा सिंचित क्षेत्रों में 60000 दलहन ग्रामों को प्रोत्साहित करने के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया।

उन्होंने कहा कि दलहल पर सरकार की पहल का सकारात्मक असर पड़ा है। दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार इस वर्ष दालों का उत्पादन 165 लाख टन होने की संभावना है जबकि इससे पूर्व वर्ष में यह 147 लाख टन था।

मुखर्जी ने कहा कि दाल उत्पादन में और वृद्धि तथा उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करना होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें