होम लोन पर एक फीसद की ब्याज छूट

सरकार ने कहा कि 15 लाख रुपए तक के कम लागत वाले होम लोन पर एक प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी दी जाएगी ताकि इस तरह के आवासों की माँग बढ़ाई जा सके।

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने संसद में बजट भाषण में कहा कि वे 15 लाख रुपए तक के आवास ऋण पर एक प्रतिशत ब्याज सब्सिडी की मौजूदा योजना को और उदार कर रहे हैं। इस योजना के तहत मकान की लागत 25 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मौजदा ब्याज सब्सिडी योजना के तहत दस लाख रुपए तक के ऋण पर यह सुविधा दी जाती है और मकान की लागत 20 लाख रुपए होनी चाहिए। मुखर्जी ने कहा कि आवासीय क्षेत्र की वृद्धि को गति देने के लिए यह कदम उठाया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें