नई दिल्ली। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को लोकसभा में अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए 67 नई एक्सप्रेस गाड़ियों, 26 सवारी गाड़ियों, पांच मेमू, आठ डेमू गाड़ियों का ऐलान किया। बंसल द्वारा घोषित सवारी गाड़ियों का ब्यौरा इस प्रकार है : 1. बठिंडा-धुरी पैसेंजर दैनिक 2. बीकानेर-रतनगढ़ पैसेंजर 3. भावनगर-पलिटाना पैसेंजर दैनिक 4. भावनगर-सुरेन्द्रनगर पैसेंजर दैनिक 5. बरेली-लालकुआं पैसेंजर दैनिक 6. छपरा-थावे पैसेंजर दैनिक 7. लोहारू-सीकर पैसेंजर दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 8. मडगांव-रत्नागिरी पैसेंजर दैनिक 9. मारिकुप्पम-बेंगलुरु पैसेंजर दैनिक 10. मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी पैसेंजर दैनिक वाया रूनिसैदपुर 11. नादियाड-मोडासा पैसेंजर सप्ताह में छह दिन 12. नांदयाल-कुरनूल टाउन पैसेंजर दैनिक 13. न्यू अमरावती-नारखेड पैसेंजर दैनिक जारी 14. पुनलूर-कोल्लम पैसेंजर दैनिक 15. पूर्णा-परली-बैजनाथ पैसेंजर दैनिक 16. पलानी तिरूचंदूर पैसेंजर दैनिक 17. रतनगढ़-सरदारशहर पैसेंजर दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 18. समस्तीपुर-बनमंखी पैसेंजर वाया सहरसा, मधेपुरा दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 19. शोरानूर-कोजीकोडे पैसेंजर दैनिक 20. सुरेन्द्रनगर-धांगध्रा पैसेंजर दैनिक 21. सूरतगढ़-अनूपगढ़ पैसेंजर दैनिक 22. सोमनाथ-राजकोट पैसेंजर दैनिक 23. सीतामढ़ी-रक्सौल पैसेंजर दैनिक 24. श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-सादुलपुर पैसेंजर दैनिक आमान परिवर्तन के बाद 25. तालगुप्पा-शिमोगा टाउन पैसेंजर दैनिक 26. त्रिशूर-गुरूवायूर पैसेंजर
दैनिक मेमू सेवाएं : 1. बाराबंकी-कानपुर 2. चेन्नई-तिरूपति 3. दिल्ली-रोहतक (मेमू द्वारा परंपरागत सेवा को बदलकर) 4. लखनऊ-हरदोई 5. सियालदह-बरहामपोर कोर्ट