रेल बजट पर वेबदुनिया के फेसबुक दोस्तों की प्रतिक्रिया
मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (18:38 IST)
रेलमंत्री पवन बंसल ने संसद में मंगलवार को रेल बजट पेश किया। रेल बजट को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं। वेबदुनिया डॉटकॉम ने अपने फेसबुक दोस्तों से भी रेल बजट पर उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया।
FILE
वेबदुनिया के कुछ फेसबुक दोस्तों ने तुरंत ही अपनी प्रतिक्रिया दीं, जिन्हें हम यहां प्रकाशित कर रहे हैं।
रेल बजट में किराया बढ़ाने से कोई तकलीफ नहीं, लेकिन रेल में सुरक्षा और आम सुविधा का ध्यान रखाना चाहिए। बाथरूम, पानी की सुविधा और महिलाओं की सुरक्षा का बहुत ध्यान रखना चाहिए। रात के सफ़र में पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए। - दीपक दोषी
रेल बजट में पूर्वोत्तर राज्यों को फिर से वंचित रखा गया है- सैफुद्दीन अहमद, धुबरी, असम
किराया बढ़ाने से सुविधाएं तो बढ़ रही हैं, लेकिन सबसे जरूरी है सुरक्षा। अगर सरकार इस ओर ध्यान दे तो लोगों का फायदा होगा- दुर्गेश, रुपर, पंजाब
महंगाई की मार जनता पर पड़ रही है, कोई भी जनता को राहत देने के बारे में नहीं सोचता- शिव कुमार, दुबई
रेलवे को सबसे पहले अपनी वेबसाइट को सुधारना चाहिए। यह बहुत धीमी चलती है- चेतन चौरासिया