अगले वित्त वर्ष में 8 से 8.5 फीसदी रहेगी वृद्धि दर : जेटली

शनिवार, 28 फ़रवरी 2015 (14:38 IST)
नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर बढ़कर 8 से 8.5 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और आगे के वर्षों में यह 2 अंक में होगी।

लोकसभा में वित्त वर्ष 2015-16 का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि वृद्धि दर 2015-16 में 8 से 8.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। 2 अंक की वृद्धि दर हासिल करना जल्द व्यावहारिक होगा।

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने हाल में जीडीपी की वृद्धि दर के गणना के आधार वर्ष को 2011-12 कर दिया है। इसके अनुसार 2013-14 में वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि 2014-15 में यह 7.4 प्रतिशत रहेगी।
 

संसद में शुक्रवार को पेश आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि वृद्धि दर को सुधार, कच्चे तेल के निचले दाम, मुद्रास्फीति में गिरावट की वजह मौद्रिक नीति में नरमी और 2015-16 में सामान मानसून के अनुमान से वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें