उन्होंने कहा कि एक प्रमुख उपाय के तौर पर बुनियादी क्षेत्रों में विकास के लिए प्रभावशाली आवंटन 2.2 लाख करोड़ ग्रोथ मल्टी्प्लायर को नई ऊर्जा देने में मदद करेगा वहीं कारोबार करने में सरलता को पैदा करने वाले विशेष उपाय और स्टार्ट अप्स और एमएसएमइज के लिए सकारात्मक टैक्स उपचार रोजगार पैदा करने को बढ़ाने में बहुत दूर तक मदद करेगा।