वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में मंगलवार को पेश वित्त वर्ष 2016-17 के आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस वर्ष स्थिर बाजार मूल्य पर जीडीपी की विकास दर 7.1 फीसदी रहेगी। सरकार ने पिछले साल पेश आर्थिक सर्वेक्षण में चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर सात से 7.75 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया था।