नई दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिए जाने से भ्रष्टाचार व कालेधन का खात्मा होगा, प्रणाली स्वच्छ होगी। सरकार शीघ्र ही आधार आधारित भुगतान प्रणाली शुरू करेगी ताकि देश के दूरदराज के इलाकों में रह रहे लोगों में डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दिया जा सके।
जेटली ने संसद में बजट भाषण में कहा कि मर्चेंट सक्षम आधार भुगतान प्रणाली शीघ्र ही शुरू की जाएगी। यह विशेषकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जिनके पास डेबिट कार्ड, मोबाइल वॉलेट व मोबाइल फोन नहीं हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करना सरकार की रणनीति का अभिन्न हिस्सा है।