ऑडी इंडिया ने नई Audi Q3 Sportback को किया लॉन्च, 51 लाख की कार के फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (19:06 IST)
Audi Q3 Sportback launched : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने आज भारत में नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक (Audi Q3 Sportback) को लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी एक्स शोरूम कीमत 51.43 लाख रुपए है। कार में कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक स्पोर्टी लुक और बेहतर हैंडलिंग जैसी विशिष्टताओं के साथ रोजमर्रा की कार जरूरतों के साथ अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराता है। यह इसे भारत में ऑडी ब्रांड का पहला कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर बनाता है। 
 
मानक के तौर पर क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव और 2.0 लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से लैस नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक 190 एचपी और 320 एनएम का टार्क पैदा करती है। 
 
ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक अपने सेगमेंट में सबसे तेज है और केवल 7.3 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक एक ऐसी कार है जो शानदार डिजाइन और स्पोर्टी परफॉर्मेंस देती है। यह संभावित ऑडी क्यू3 ग्राहकों को चुनने का विकल्प देता है। ऑडी क्यू3 सेगमेंट लीडर रही है और हमें विश्वास है कि नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता को दोहराएगी। 
ALSO READ: Okaya Faast F3 : सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 125 KM की रेंज, चोरी के डर को दूर करेगा खास फीचर
पिछले साल लॉन्च की गई ऑडी क्यू3 की जबरदस्त सफलता ने हमें नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक लॉन्च करने की प्रेरणा दी है और हमें देश में इसकी सफलता पर पूरा भरोसा है।
 
नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज के साथ ज्यादा स्पोर्टी और शार्पर है, जो अपने कूपे जैसे डिजाइन और स्टाइलिश नए अलॉय व्हील्स के साथ सेगमेंट में पहली कार है। 
 
बिना चाबी की एंट्री और वांछित स्पेस की मौजूदगी जैसी विशिष्टता इसे उन ग्राहकों के लिए एक पसंदीदा कार बनाते हैं जो एक शानदार कार के साथ यूटिलिटी और आराम की ख्वाहिश रखते हैं।
 
नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है, जो सभी प्रकार की सड़क की स्थितियों में ट्रैक्शन, स्थिरता और गतिशील हैंडलिंग के मामले में बढ़त प्रदान करता है। 
 
इसके अतिरिक्त, नई ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक की ड्राइविंग विशेषताओं को बढ़ाने और समायोजित करने के लिए, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट ड्राइवर को विभिन्न ड्राइविंग मोड्स के बीच चयन करने की अनुमति देता है।  एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी