कार की कीमत की बात करें तो इसका आधिकारिक खुलासा अभी नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 30 लाख के करीब हो सकती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 50,000 की टोकन मनी से शुरू कर दी है। कारों की डिलेवरी जनवरी से शुरू हो सकती है।
Atto 3 में Permanent Magnet Synchronous Motor का उपयोग किया गया है, जो 201bhp मैक्सिम पॉवर 310Nm टार्क के साथ जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ईवी सिर्प 7.3 सेकंड्स में 100kmph की रफ्तार पकड़ लेगी।
क्या है सेफ्टी फीचर्स : यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में 7 airbags हैं। 360 डिग्री कैमरा, traction control सिस्टम, electronic and speed alert सिस्टम, Electronic Brakeforce Distribution के साथ Anti-Lock Brake System (ABS) कार में दिया गया है।