BMW IX की पहली खेप पहले दिन हुई आउट ऑफ स्टॉक, जानिए कीमत और फीचर्स

मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (17:57 IST)
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने मंगलवार को कहा कि उसके पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक वाहन ‘IX’ की पहली खेप भारतीय बाजार में उतारे जाने के पहले ही दिन बिक गई।

बीएमडब्ल्यू ने इलेक्ट्रिक स्पोर्टस एक्टिविटी व्हिकल (SUv) ‘आईएक्स’ सोमवार को भारत में लांच की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांच के पहले ही दिन एसएवी ‘आईएक्स’ की सभी गाड़ियां बिक गईं। 
 
उसने कहा कि बुकिंग के पहले चरण में ग्राहकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बयान में कहा गया कि इस वाहन की आपूर्ति अप्रैल, 2022 से शुरू होगी और दूसरे चरण की बुकिंग 2022 की पहली तिमाही में की जाएगी।
 
BMW iX xDrive 40 326hp की पावर और 630Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि  xDrive 40 6.1 sec में 0-100kph से स्प्रिंट कर सकता है और इसकी टॉप-स्पीड 200kph है। xDrive 40 में प्रत्येक एक्सेल पर एक मोटर के साथ एक ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप मिलता है, जो इसे ऑल-व्हील ड्राइव देता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी