Mahindra Thar.E : गदर मचाने आ रहा है महिन्द्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जिम्नी के उड़े होश, देखें Video
इस इलेक्ट्रिक थार में दो वर्गाकार एलईडी डीआरएल सिग्नेचर्स, एक फ्लैट रूफ और एक साइड प्रोफाइल है जिसके इसके आगे और पीछे के व्हील्स की लुक भी अलग नजर आ रही है। गाड़ी के पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स, एक ब्लैक-आउट प्रोफ़ाइल और रियर टेलगेट इंटीग्रेटेड स्पेयर व्हील भी देखा जा सकता है।
2 लाख तक प्रोडक्शन की उम्मीद : महिंद्रा एंड महिंद्रा को महाराष्ट्र के चाकन में बनने वाले अपने कारखाने में 2027 से 2029 तक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उत्पादन सालाना दो लाख इकाई तक पहुंचने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष (वाहन क्षेत्र) विजय नाकरा ने यह जानकारी दी। कंपनी को उम्मीद है कि 2030 तक कुल वाहन बिक्री में ईवी की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत हो जाएगी।