MG Comet : सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार का नया वैरिएंट हुआ लॉन्च, ये है कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (18:23 IST)
MG Comet EV Blackstorm Edition Launched : MG Comet का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर किया गया है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है। नई कार का नाम एमजी कॉमेट ब्लैक्सॉर्म (MG Comet Blackstorm) है। कंपनी ने इस कार को नए फीचर्स और नए लुक्स के साथ लॉन्च किया है। एमजी कॉमेट ब्लैक्सॉर्म की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत केवल 7.80 लाख रुपए से शुरू है। 
ALSO READ: Honda Elevate ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 लाख पार पहुंची SUV
मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स : इसे सिर्फ 11000 रुपए से बुक किया जा सकता है। कार में आपको कई स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, बड़ी स्क्रीन शामिल है। एमजी कॉमेट ब्लैक्सॉर्म ईवी में आपको 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर्स, एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 
ALSO READ: Revolt RV BlazeX : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स से मचा देगी तूफान, जानिए क्या है कीमत
शानदार लुक्स : कंपनी ने एमजी कॉमेट ब्लैक्सॉर्म को काफी शानदार लुक्स के साथ लॉन्च किया है। एमजी कॉमेट ब्लैक्सॉर्म में स्टाइलिश स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में रेड एक्सेंट और प्रीमियम लेदर सीट्स दिए गए हैं। कार का ब्लैक फिनिश्ड COMET EV नेम प्लेट और इंटरनेट इनसाइट लोगो कार को काफी शानदार लुक्स दे रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी