Honda Elevate ने बनाया नया रिकॉर्ड, 1 लाख पार पहुंची SUV

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (17:45 IST)
Honda Elevate on Road Price : प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने अपने एसयूवी मॉडल होंडा एलिवेट की एक लाख गाडि़यां बेचने की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस सफलता का श्रेय घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मिली इसकी लोकप्रियता को जाता है। एलिवेट विशेष रूप से मेड इन इंडिया कार है और इसका उत्‍पादन कंपनी के तापुकारा, राजस्थान स्थित फैक्‍ट्री में किया जाता है।

कंपनी ने जनवरी 2025 तक भारत में एलिवेट की 53,326 कारें बेची हैं और जापान, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और भूटान सहित कई देशों में 47,653 गाडि़यां निर्यात की हैं। होंडा एलिवेट को सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था और यह जल्दी ही एचसीआईएल के लिए एक मजबूत व्यावसायिक स्तंभ बन गया।
ALSO READ: Revolt RV BlazeX : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स से मचा देगी तूफान, जानिए क्या है कीमत
इस नई गाड़ी ने प्रतिस्पर्धी घरेलू एसयूवी बाजार में अपनी जगह बनाई और 20 से ज्यादा प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल उद्योग पुरस्कार जीते। एलिवेट जापान में निर्यात किया जाने वाला कंपनी का पहला मेड-इन-इंडिया मॉडल है, जिसने कंपनी की वैश्विक पहुंच को बढ़ाया और भारत में अपनी फैक्ट्रियों से वैश्विक गुणवत्ता वाली कारों का उत्पादन करने की एचसीआईएल की प्रतिबद्धता को मजबूत किया। एलिवेट होंडा कार्स के लिए सबसे बड़ा निर्यात योगदान देने वाला मॉडल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी