MG Comet EV launched : MG Motors ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसका लुक , बॉक्सी डिजाइन इसे काफी दमदार बनाता है। कार को 7.89 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसे कंपनी ने हाल के दिनों में पेश किया था। कंपनी की ओर से पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है।
इससे पहले कंपनी ने eZS को पेश किया था। यह कार भारतीय बाजार में Tata Tiago EV को सीधी टक्कर देगी। इसे 8.69 लाख रुपए में लॉन्च किया गया था। 15 मई से कंपनी इसकी बुकिंग चालू करने वाली है। कार की टेस्ट ड्राइव भी 25 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। बुकिंग के साथ ही मई महीने से इसकी डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। इस कार में सबसे खास बात ये है कि ये मौजूदा से भी कम की कीमत में आई है।
धमाकेदार बैटरी : एमजी कॉमेट ईवी में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं। कॉमेट ईवी में 3 ड्राइव मोड और 3 KERS मोड दिए गए हैं।
ड्राइविंग में कॉमेट ईवी काफी स्मूद है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी आसानी से चल सकती है। एमजी कॉमेट ईवी को 3.3 किलोवॉट चार्जर की मदद से आप घर पर 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
प्रीमियम लुक : कंपनी ने इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में कई फीचर दिए हैं। इसके इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है जो प्रीमियम जैसे लुक में है।
इसमें 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्विन-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। सुरक्षा पर भी इस छोटी ईवी में विशेष ध्यान दिया गया है और इसमें सुरक्षा के सभी फीचर भी है। Edited By : Sudhir Sharma