Tata Motors की कारें सस्ती, 65000 से 1.55 लाख तक का फायदा, जानिए किस मॉडल के कितने गिरे दाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 6 सितम्बर 2025 (17:14 IST)
देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों को देते हुए टियागो से लेकर सफारी तक अपने यात्री वाहनों के मूल्यों में 75 हजार रुपए से लेकर 1.55 लाख रुपए तक की कमी करने की घोषणा की। नई कीमतें 22 सितंबर को जीएसटी की नई दरों के लागू होने के साथ प्रभावी हो जाएंगी।
ALSO READ: Scorpio और Thar हुई सस्ती, 1.56 लाख तक घटी Mahindra की कारों की कीमतें
कौनसा मॉडल कितना सस्ता
टियागो की कीमत में 75 हजार रुपए तक, टिगोर में 80 हजार रुपए तक, ऑल्टोज में 1.10 हजार, पंच में 85 हजार, नेक्सॉन पर 1.50 लाख, कर्व में 65 हजार, हैरियर में 1.40 लाख और सफारी की कीमत में 1.45 लाख रुपए तक की कमी की जायेगी। कंपनी ने कहा है कि त्योहारी सीजन में मांग में उछाल की संभावना को देखते हुये वह ग्राहकों को सलाह देती है कि बुकिंग पहले करा लें ताकि उन्हें त्योहारों के दौरान डिलीवरी समय पर मिल सके।
ALSO READ: Scorpio और Thar हुई सस्ती, 1.56 लाख तक घटी Mahindra की कारों की कीमतें
क्या कहा कंपनी ने 
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि 22 सितंबर से यात्री वाहनों पर जीएसटी में कमी एक सकारात्मक और समय पर लिया गया फैसला है। इससे देश में लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत वाहन रखना अधिक सुलभ हो जायेगा।

प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की सोच और इरादे तथा ग्राहकों के हित को सर्वोपरि रखने के कंपनी के सिद्धांत के अनुरूप टाटा मोटर्स ने जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का यह फैसला किया है। वाहनों पर जीएसटी में कमी के बाद टाटा मोटर्स पहली कंपनी है जिसने अपनी कारों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी