ऑटोमोबाइल कंपनियों के संगठन सियाम की शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2022 में घरेलू बाजार में 126693 यात्री कार बेची गई, जो जनवरी 2021 के 153244 कार के मुकाबले 17.32 प्रतिशत कम है। हालांकि कारों का निर्यात 24991 इकाई से बढ़कर 25226 इकाई हो गया। यूटिलिटीज वाहनों की बिक्री 111494 इकाई से बढ़कर 116962 इकाई और इसका निर्यात 12064 से ऊपर होकर 15511 इकाई पर पहुंच गया।
इस दौरान वैन की बिक्री 11816 से कम होकर 10632 इकाई तथा इसका निर्यात 130 से घटकर 50 इकाई रह गया। इस तरह आलोच्य अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 8.05 प्रतिशत की गिरावट रही और यह 276554 से कम होकर 254287 इकाई पर आ गई। हालांकि यात्री वाहनों का कुल निर्यात 37187 से बढ़कर 40787 इकाई हो गया।