बचपन से ही आपके स्कूल, कॉलेज में टीचर्स ने आपको नोट्स बनाने की आदत डालवाई होगी। यहां तक कि बड़े होने के बाद भी आप ऑफिस मीटिंग व किसी अन्य जरूरी चीजों को सीखने जाने पर नोट्स बनाते ही होंगे। क्या आपने कभी सोचा है कि नोट्स बनाना क्यों जरूरी होता है? और यह कैसे आपको अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है?
आइए, आपको बताते हैं नोट्स बनाना जीवन में किस प्रकार फायदमंद होता है:
1. पूरे दिन में आपके दिमाग में लाखों विचार आते हैं जिनमें से ज्यादातर विचार व्यर्थ होते हैं। आपको दिनभर में जो भी जरूरी काम करने हों, उन्हें एक लिस्ट में लिख देने से आपका माइंड व्यवस्थित हो जाता है।