अँगरेजी में कमजोर हूँ

ND
मैं अँगरेजी भाषा में बहुत कमजोर हूँ। मार्गदर्शन दें कि मैं अँगरेजी कैसे सुधारूँ?

-चेतना राजपूत, मकरोनिया (सागर)

भाषा का ज्ञान अर्जित करने के लिए निरंतर अभ्यास एवं प्रयत्न की जरूरत होती है। इसलिए आप इस समस्या से घबराएँ नहीं, बल्कि अँगरेजी भाषा का अभ्यास करें। आपको धीरे-धीरे अँगरेजी भाषा समझ में आने लगेगी तथा उसमें मजबूती आएगी। आप प्रतिदिन अँगरेजी न्यूज सुनें। अँगरेजी व्याकरण पर विशेष ध्यान दें। यदि आप चाहें तो अँगरेजी के अभ्यास या कोचिंग क्लास की मदद भी ले सकते हैं।

सामाजिक कार्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थानों की जानकारी दें।

-निवेदिता शास्त्री, पचोर (राजगढ़)

सामाजिक कार्य पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रमुख संस्थान हैं- समाज कार्य महाविद्यालय, ओल्ड सीहोर रोड, इंदौर/विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन/दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली।

कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी, पुणे में बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले की क्या शर्तें हैं?

-राजेश्वरी चौहान, मोहला (राजनांदगाँव)

कॉलेज ऑफ नर्सिंग एएफएमसी, पुणे के चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए अविवाहित महिला अथवा तलाकशुदा या विधवा महिलाएँ पात्र हैं।

नियमित छात्रा के रूप में 12वीं परीक्षा प्रथम प्रयास में न्यूनतम 50 प्रश अंकों के साथ भौतिकी, रसायन शास्त्र और प्राणी विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। चयन 90 मिनट की वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा के बाद होता है। परीक्षा में सामान्य अँगरेजी, जीव विज्ञान और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं।

मैं चीनी भाषा सीखना चाहती हूँ। कृपया मुझे चीनी भाषा का प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों की जानकारी दें।

-देविका मौर्य, नरसिंहपुर।

चीनी भाषा के अध्ययन की सुविधा इन विश्वविद्यालयों में है : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली/ लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ/ डॉ. बीआर आम्बेडकर विश्वविद्यालय, औरंगाबाद।

ND
जैन सांख्यिकी का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-हेमलता वर्मा, हरदा।

जैव सांख्यिकी का कोर्स इन संस्थानों से किया जा सकता है : इंडियन स्टेटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली/ इंडियन स्टेटिस्टिक्स इंस्टीट्यूट, कोलकाता/ पुणे विश्वविद्यालय, पुणे।

मैं पेपर बैग बनाने की स्व-रोजगार इकाई स्थापित करना चाहता हूँ। इससे संबंधित प्रशिक्षण कहाँ से प्राप्त किया जा सकेगा?

-प्रीतम सक्सेना, देवगुराड़िया (इंदौर)।

पेपर बैग बनाने की इकाई की स्थापना एवं प्रशिक्षण के लिए आप उद्यमिता प्रशिक्षण केंद्र, प्रेस कॉम्प्लेक्स, इंदौर से संपर्क करें।

एमबीए इन एग्रीबिजनेस पाठ्यक्रम करने के उपरांत रोजगार के क्या अवसर हैं?

-गोपाल शर्मा, दुर्ग।

आर्थिक उदारीकरण के फलस्वरूप देश के कृषि क्षेत्र में वृहद स्तर पर आयात-निर्यात प्रारंभ हुआ और संबंधित रोजगारों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जो छात्र एग्रीबिजनेस में एमबीए करते हैं, उनके लिए इस क्षेत्र में रोजगार के ढेरों अवसर हैं, क्योंकि आज अनेक बहुराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियाँ इस क्षेत्र के प्रशिक्षित व्यक्तियों को उच्च वेतनमान पर नियुक्त कर रही हैं। इसके अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों की कृषि अधिकारी परीक्षा में बैठा जा सकता है। कृषि उत्पादों से संबंधित स्व-रोजगार भी प्रारंभ किया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें