संगीत और नृत्य में छात्रवृत्ति

ND
ND
संगीत, नृत्य आदि कलाओं के उभरते हुए कलाकारों को भारत सरकार द्वारा कौन-सी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है?

-रूपाली गोयल, इंदौर

अनिरुद्ध गोखले, नीमच।

भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय कला संबंधी अलग-अलग विधाओं में उभरती हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें देश के भीतर आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करने की खातिर एक छात्रवृत्ति योजना चलाता है। कला के इन क्षेत्रों में शास्त्रीय नृत्य, भारतीय शास्त्रीय संगीत, लाइट क्लासिकल, म्यूजिक, विजुअल आर्ट्‌स, थिएटर, लोककला, स्वांग, पारंपरिक व देशी कलाएँ शामिल हैं।

इस योजना के तहत प्रतिवर्ष ऐसे 400 उभरते हुए कलाकारों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है, जो न्यूनतम 5 वर्षों से किसी संस्थान या गुरु के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हों। इस छात्रवृत्ति हेतु आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस छात्रवृत्ति से संबंधित विस्तृत विवरण के लिए वेबसाइट www.indiaculture.nic.in पर लॉग ऑन करें।

स्क्रीन राइटर का कोर्स कहाँ से किया जा सकता है?

-मंजीतसिंह सूरी, सिरमौर (रीवा)।

स्क्रीन राइटर का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- पाइनियर मीडिया स्कूल, नई दिल्ली/इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली।

ND
ND
बागवानी विज्ञान में कोर्स करने के उपरांत करियर के क्या अवसर हैं?

-कमल टोप्पो, कवर्धा।

बागवानी विज्ञान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम करने के उपरांत सरकारी विभागों में कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के जरिए ली जाने वाली परीक्षा में सफल होकर वैज्ञानिक के पदों पर भर्ती के अवसर हैं। लेक्चरर, रीडर, कृषि केंद्रों में ऑर्गेनाइजर के पदों पर भी नियुक्ति के अवसर हैं। इसके अलावा राज्य लोक सेवा आयोग के जरिए उद्यान अधिकारी, कृषि अधिकारी, तकनीकी अधिकारी, फल व सब्जी निरीक्षक, उद्यान पर्यवेक्षक, कृषि विकास अधिकारी आदि के पदों पर भर्ती की संभावनाएँ भी रहती हैं।

डिस्क जॉकी का प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों की जानकारी दें।

-अजीत चौबे, इंदौर।

डिस्क जॉकी का प्रशिक्षण देने वाले संस्थान हैं- डीजे जैजी-बी, 212, जनकपुरी, नई दिल्ली/फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे।

ज्योतिष का कोर्स करना चाहता हूँ। कृपया छत्तीसगढ़ के किसी विश्वविद्यालय का पता पताएँ जो ज्योतिष का कोर्स संचालित करता हो।

-धनसिंह डामोर, बिलासपुर।

रविशंकर विश्वविद्यालय, रायपुर से ज्योतिष का कोर्स किया जा सकता है।

पाँच वर्षीय एलएलबी कोर्स मध्यप्रदेश में कहाँ से किया जा सकता है?

-दिनेश सहाय, देवास।

बारहवीं के बाद पाँच वर्षीय एलएलबी कोर्स भोपाल के विधि संस्थान अथवा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से किया जा सकता है।

एनजीओ प्रबंधन का पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से कहाँ से किया जा सकता है?

-प्रवीणा शर्मा, रतलाम।

एनजीओ प्रबंधन का पाठ्यक्रम पत्राचार माध्यम से मदुराई कामराज विश्वविद्यालय, मदुराई में उपलब्ध है।

वेबदुनिया पर पढ़ें