कोरोनावायरस के चलते लगभग सभी जॉब इंटरव्यूज फेस टू फेस न होकर वर्चुअल होने लगे हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को कुछ खास तैयारी की जरूरत होगी। क्योंकि सही कम्यूनिकेशन ही आपको सफलता दिला सकता है, और आपके लक्ष्य तक आपको पहूंचा सकता है।
डेस्कटॉप या लेपटॉप का उपयोग करें-
यदि आप फोन पर कॉल लेते है, तो कॉल ड्रॉप होने या खराब नेटवर्क की समस्या का सामना आपको करना पड़ सकता है। वहीं फोन को पकड़कर रखने से इंटरव्यू देते वक्त आपका हाथ भी हिल सकता है। इसलिए सही यही रहेगा कि आप डेस्कटॉप या लैपटॉप चुनें।
फॉर्मेट के बारे में रखें जानकारी-
इंटरव्यूअर से आप पहले ही पूछ लें कि वे किस फॉर्मेट में इंटरव्यू लेंगे, कौनसा सॉफ्टवेयर यूज करेंगे साथ ही कितने लोग इंटव्यू लेंगे। इस बारे में पूरी जानकारी जरूर लें।
टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी लें-
इंटरव्यू से पहले वीडियोज देखकर मीटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में सीखें लें उसके बारे में पूरी जानकारी रखें। ताकि आप कनेक्ट, रीकनेक्ट, वॉल्यूम कैसे एडजस्ट करते है इस बारे में आपको पूरी जानकारी हो। ताकि आप खुद को कैमरे पर परफेक्ट शो कर सकें। इन चीजों के बारे में जानकारी नहीं होने पर आपका ध्यान वहीं रहेगा और आप घबराहट के कारण सही से अपना इंटरव्यू नहीं दें पाएंगे।