यूँ तो सभी राज्यों में इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाएँ (पीईटी) आयोजित कर प्रवेश दिया जाता है, फिर भी ज्यादातर छात्रों की इच्छा यही होती है कि वह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से ऐसी संस्थानों के इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला प्राप्त करें जिसमें प्रवेश ही करियर निर्माण की गारंटी बन जाए। इन परीक्षाओं का विवरण निम्नानुसार है :
आईआईटी-जेईई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा अपने मुंबई, कानपुर, दिल्ली, चेन्नाई, खड़गपुर, गुवाहाटी और रूढ़की स्थित संस्थानों में संचालित बी.टेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) आयोजित की जाती है।
आईआईटी के अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बीएचयू, वाराणसी और आईएसएम, धनबाद भी छात्रों को प्रवेश के लिए जेईई टेस्ट स्कोर पर विचार करती है। इन सभी संस्थानों में लगभग 5,500 सीटें उपलब्ध हैं जिनके लिए प्रतिवर्ष 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं।
यूँ तो सभी राज्यों में इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाएँ (पीईटी) आयोजित कर प्रवेश दिया जाता है, फिर भी ज्यादातर छात्रों की इच्छा यही होती है कि वह अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा से करियर निर्माण करें।
आईआईटी जेईई पात्रता * कोई भी प्रत्याशी लगातार दो बार ही जेईई में शामिल हो सकता है। * जेईई में शामिल होने वाले छात्रों को या तो अर्हता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या परीक्षा में शामिल होना चाहिए। * जिन छात्रों ने पूरी फीस भर कर किसी भी आईआईटी, आईटी-बीएचयू, वाराणसी और आईएसएम, धनबाद में प्रवेश स्वीकार कर लिया है, वे दोबारा आईआईटी-जेईई में शामिल नहीं हो सकते हैं।
अर्हता परीक्षा (10+2) * किसी भी केंद्रीय/ राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित 10+2 प्रणाली की अंतिम परीक्षा * मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट या टू-ईयर प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा- नेशनल डिफेंस अकेडमी की ज्वॉइंट सर्विसेस विंग के दो वर्षीय पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा * एडवांस (ए) लेबल पर जनरल सर्टिफिकेट एजुकेशन (जीसीई) परीक्षा (लंदन/ कैम्ब्रिज/ श्रीलंका) * कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा * एचएससी व्यावसायिक परीक्षा * न्यूनतम पाँच विषयों सहित नेशनल ओपन स्कूल की सीनियर सेकंडरी स्कूल परीक्षा * एआईसीटीई या स्टेट बोर्ड ऑव टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त 3 या 4 वर्षीय डिप्लोमा
न्यूनतम अंक * सामान्य श्रेणी- अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रश प्राप्तांक * एससी, एसटी, पीडी वर्ग-अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रश प्राप्तांक
आयु सीमा- ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष। आरक्षित वर्ग के लिए 30 वर्ष।
परीक्षा का पैटर्न- जेईई परीक्षा दो चक्रों में होती है। इसे स्क्रीनिंग टेस्ट तथा मुख्य परीक्षा कहते हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल प्रत्याशियों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने की पात्रता होती है। इसमें तीन घंटे अवधि के दो प्रश्नपत्र होते हैं। दोनों प्रश्नपत्रों में भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र तथा गणित के तीन अलग-अलग खंड होते हैं। ये प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं तथा इनमें गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है।
एआईईईई देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों और संस्थानों के इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर तथा प्लानिंग डिग्री के लिए आयोजित ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एक्जामिनेशन (एआईईईई) राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इसे भारत सरकार के मार्गदर्शन में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) और सेकंडरी तथा हायर एजुकेशन डिर्पाटमेंट, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें प्रतिवर्ष लगभग 6 लाख प्रत्याशी शामिल होते हैं।
एआईईईई प्रवेश परीक्षा पात्रता केवल भारतीय छात्र ही इसमें शामिल हो सकते हैं।
अर्हता परीक्षा * भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र तथा गणित विषयों में 50 प्रश अंकों सहित मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय की 10+2 या समकक्ष परीक्षा * जो 10+2 में शामिल होते हुए यह परीक्षा देते हैं, उन्हें अनंतिम रूप से ही प्रवेश दिया जाता है। * आयु सीमा 16 से 24 वर्ष
टेस्ट पैटर्न प्रवेश परीक्षा में दो पर्चे होते हैं। पहले पर्चे में बीई और बी.टेक के लिए भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र तथा गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरे पर्चे में गणित, एप्टीट्यूट टेस्ट तथा बीआई और बी. प्लानिंग के लिए ड्राइंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। पहले पर्चे की अवधि 3 घंटे तथा पूर्णांक 300 और दूसरे पर्चे की अवधि 3 घंटे और पूर्णांक 340 होते हैं।
आवेदन इसके लिए आवेदक पोस्ट से आवेदन मँगवाकर भर सकते हैं, जिन्हें कूरियर के बजाए रजिस्टर्ड पोस्ट/ स्पीड पोस्ट द्वारा भिजवाना होता है। ये आवेदन WWW.AIEEE. NIC.IN पर ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं। सामान्य प्रत्याशियों के लिए परीक्षा शुल्क 300 तथा आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 150 है। जो छात्र इसके साथ बी.आर्म/बी. प्लानिंग की परीक्षा देना चाहते हैं उन्हें 200 (100 रुपए आरक्षित वर्ग) अतिरिक्त शुल्क चुकाना होना है।
बीट सेट बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी के इंटीग्रेटेड फर्स्ट डिग्री प्रोग्राम हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा ली जाती है।
बिट्स पिलानी के पाठ्यक्रम * बीई (आर्म्स) : सिविल, बीफार्म (आर्म्स), कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्टु्रमेंशन, मैकेनिकल तथा केमिकल * एमएससी (आर्म्स) : बायोलॉजिकल साइंसेज, इकोनॉमिक्स, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स तथा केमिस्ट्री * एमएससी (टेक.) : इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, जनरल स्टडीज, फायनेंस तथा इंफॉरमेशन सिस्टम्स।
पात्रता * मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र तथा गणित में 10+2 * अँगरेजी भाषा में प्रावीण्यता * 12वीं की भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र तथा गणित में कम से कम 80 प्रश औसत अंक तथा तीनों विषयों में न्यूनतम 60 प्रश अंक * 12वीं में शामिल छात्र भी परीक्षा दे सकते हैं।
प्रवेश केवल बिट स्टेट के आधार पर ही दिया जाता है। लेकिन जो छात्र किसी सेंट्रल या स्टेट बोर्ड की 12वीं के फर्स्ट रैंक में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें बिटस्टेट स्कोरिंग में चाहे जितने प्राप्तांक होने पर सीधे प्रवेश।
परीक्षा पैटर्न पेपर एक (गणित) 45 प्रश्न, पेपर दो (भौतिक शास्त्र) 40 प्रश्न, पेपर तीन (केमिस्ट्री) 40 प्रश्न, पेपर चार (अँगरेजी प्रॉसिशिएंसी तथा लॉजिकल) 25 प्रश्न, कुल 150 प्रश्न प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक। प्रश्न पत्रों की अवधि 3 घंटे।
फीस- पुरुषों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 800 तथा पोस्टल रजिस्ट्रेशन 900 रुपए लड़कियों के लिए ऑन लाइन 400 तथा पोस्टल रजिस्ट्रेशन 500 रुपए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एडमिशन ऑफिसर बिट्स पिलानी 333 031 के नाम फीस का ड्रॉफ्ट के साथ www.bitsadmission. com/ BITSTAT से फार्म का प्रिंट आउट लेकर भिजवाया जा सकता है।
पोस्टल रजिस्ट्रेशन के लिए सादे कागज पर बिटस्टेट आवेदन हेतु नाम, लिंग का उल्लेख करते हुए बिडला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के पक्ष में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, पिलानी (कोड 10398) या यूको बैंक विद्या विहार, पिलानी कोड (0150), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जुआरी नगर, गोआ (कोड 1976) में देय ड्राफ्ट भिजवाकर मँगवाए जा सकते हैं। सामान्यतः बिटस्टेट परीक्षा मई या जून में आयोजित होती है।
बिटस्टेट केंद्र : पिलानी, गोआ, अहमदाबाद, बंगलोर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, दिल्ली, गुडगाँव, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर और नोएडा।